Kalyug Briefs

Girl found murdered because of our ‘Choti Soch’ – narrow mind! CP Episode

क्राइम पैट्रॉल एपिसोड – १७ अप्रैल २०१९ – समय रात्रि :

A girl is found murdered – and he cops begin to find the murderer !

They started asking questions about the girl – and starting from her own family members, to her neighbours to her office colleagues – all had one thing to say – her dressing sense was ultra modern – minis and micro-minis and she didn’t bother about what people said to her! She did not even bother about what her own parents told her. In a fit of anger, her father even burnt her cheap dresses that infuriated his daughter and she left her house at night itself!

But she was found murdered – who murdered her? Her own brother – who was very embarrassed because of his sister’s dressing sense! His friends used to make lewd comments on his sister but she did not pay any heed to anyone! Probably influenced by the Bollywood heroines – poor thing thought that her Prince Charming is just round the corner who will fall in love with her sexy body – at first sight – just as they show in films ! Alas – she found no one to love her but one colleague did approach for a ‘Quickie’  lust relationship and after couple of days she dies!
एक जवान लड़की की मौत हो जाती है – क्यों ?
जनता जनार्दन की छोटी सोच के कारण,
उसके खुद के माँ बाप के छोटी सोच के कारण ,
उसके पड़ोसियों के छोटी सोच के कारण –
और इन सब की छोटी सोच को कैसे मापा गया ?
उस लड़की के छोटे लिबाज़ के साइज से !
पुलिस को लड़की की लाश मिली और वो अपराधी की खोज पर निकल पड़े –
छान बीन के बाद पता चला की उस लड़की के अपने छोटे भाई ने ही उसकी हत्या कर दी थी !

इसमें ये भी दिखाया गया की लड़की के पिता बहुत तंग आ गए थे अपनी बेटी के अश्लील लिबाज़ पहनने की आदत से –
लड़की की माँ और भाई के लिए घर का माहौल बहुत ही बुरा हो चूका था क्युकी पिताजी हमेशा बेटी को डाटते फटकारते रहते थे !
बिल्डिंग में सब जानते थे की लड़की छोटी ड्रेस पेहेन कर call-center- नौकरी करने जाती थी ।

उसके ऑफिस के लोग भी उसके छोटे ड्रेस स्टाइल के बारे में बोले ।
ऑफिस का एक लड़का एक दिन उसे गाड़ी में लिफ्ट देता है –
और उसके साथ बदसलूकी करता है –
उसे लगा था की जब वो इतना सेक्सी ड्रेस पहनती है –
तो वो शायद सेक्स के लिए भी राज़ी हो जाएगी – मगर वो राज़ी नहीं हुई –
तो लड़के ने उसे बीच रस्ते में उतार दिया – रात का समय था !

आख़िरकार क्राइम पैट्रॉल वालो ने हम लोगो से –
यानि जनता जनार्दन से कहा की हमें अपनी सोच बड़ी करनी चाहिए –
ना कि उस लड़की को इज़्ज़तदार कपडे पहनने चाहिए –
यानि मेजोरिटी अपनी सोच बदल ले पर कुछ ५ -६ % लड़यिका अपना अश्लील लिबाज़ जारी रखे !

आखिर क्यों TV-वाले और सिनेमा वाले छोटी सोच नहीं रखते बल्कि छोटे लिबाज़ पहन ने वाली लड़कियों को बहुत ऊँची सोच वाले मानते है ? क्युकी जितनी छोटी लिबाज़ होगी , उतनी ही सेल होगी फिल्म / teleserial की न ! अधिक पैसा आएगा तो बहुतों में बटेगा और बहुत लोगो की आमदनी होगी – हमारे देश में बहुत से ऐसे मर्द है जो खूबसूरत औरत को कम कपड़ो में उछलते हुए देख कर ही बहुत आनंद प्राप्त कर लेते है – कुछ मर्द लोग तो अपना घर बार भी बेच दे सिर्फ सुंदरी के साथ १ घंटा बिताने के लिए ! इस मानसिकता का बहुत फायदा उठा लेते है – विज्ञापन – फिल्म – TV-सीरियल वाले !

बस यही कारण है क्यों फिल्म वाले छोटी लिबाज़ पहन ने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करते है !

 

Exit mobile version