Kalyug Briefs

Are the youth really to be blamed for going haywire?

Are the youth really to be blamed for going haywire?

क्या हमारी युवा पीढ़ी का सचमुच कोई कसूर है ?

Adolescence will create an attraction for the opposite sex. But Indian parents don’t really allow their sons and daughters to mix much witht he opposite sex!

so where do children learn about the opposite sex from? How will they learn to impress the girl next door?…..unfortunately from z grade films (yea ‘z’ grade- not a,b,c,d,e…..but z) and cheap chiclits written by mostly perverts!! with all kind of wrong notions and conditioned minds – they start their ‘reality’ journey – and fail miserably in it!

so this is how – drugs, alcohol, sex is being sold to the youth – like – awww…reality is hard huh – come along – get drunk, smoke weed and womanize!

क्यों बेटियां मर्यादा का उलंघन कर रही है? क्या सचमुच उनकी कोई गलती है ?

भारतीय समाज में अभी भी लड़को और लड़कियों को ज़्यादा मिलने जुलने नहीं दिया जाता ।
फलस्वरूप बच्चे सिनेमा और टीवी सीरियल से भांपने की कोशिश करते है की –
आखिर opposite-sex- चाहता क्या है ! ये एक बहुत ही स्वाभाविक feeling है क्युकी puberty या अडोलेसेन्स में ज़ाहिर है की opposite-सेक्स की ओर एक खिचाव सा महसूस होता है ।

अब आती है बारी impress- करने की – कहा से पता चलें की कैसे करे इम्प्रेस ?
दुर्भाग्यवश यही पर सिनेमा बाज़ी मार जाता है !
अपनी जघन्य सोच से युवा पीढ़ी को ब्रमित करने पर सफल हो जाता है !
फिर शुरू होता है घर घर में युद्ध !
बेटा और बेटी वही करना चाहते है जो बचकानापन सिनेमा में दिखाया जाता है –
और माँ बाप हो जाते है परेशां ! बहुत parents- ने अपने बच्चो को इसी के चलते खो भी दिया है !
बेटी निकल पड़ी मॉडल बनने और बेटा निकल पड़ा हीरो बनने !!
या फिर बेटी ज़िद्द करेगी की हीरोइन माफिक ड्रेस पेहेनना है
क्युकी तभी जाकर उसे अपना हीरो मिलेगा !

अब समझ आया क्यों मैं लिबाज़ और live-in और –
बाकि सारी बचकानी बातें जो फिल्मो में दिखाई जाती है –
उसके विरुद्ध लिखती हूँ ? क्युकी युवा पीढ़ी इन लोगो से बहुत सी ऐसे चीज़े भी सीख ले रहा है
जो उन्हें अद्योगति की ओर सीधा ले जायेगा !

Exit mobile version