Hot!

Decadence in Indie Cinema – Infographic by Kalyug Briefs

Decadence in Indie Cinema – Infographic by Kalyug Briefs

Decadence in Indie Cinema – Infographic by Kalyug Briefs

From Hum Dil De Chuke Sanam To Manmarziya Via Sudh Desi Romance – what is it that our movies are showing us….how we are heading headlong towards hell!?

decadence-hindi-cinema

 

अधोगति को प्राप्त होती हुई हमारी युवा पीढ़ी 

कुछ फिल्मो के माध्यम से पता लग जाता है की हमारी युवा पीढ़ी
किस दिशा की ओर प्रस्थान कर रही है –

हम दिल दे चुके सनम – १९९९ की फिल्म :

लड़की को लड़के से प्यार हो जाता है – लेकिन वो किसी भी मर्यादा का उलंघन नहीं करती –
लड़की का विवाह किसी और से हो जाता है – फिर काफी जूझने के बाद (मानसिक )
लड़की अपने पति के पास ही चली जाती है ।

विवाह के पाक बंधन को बढ़ावा दिया गया इस फिल्म में ।

शुद्ध देसी रोमांस – २०१३ की फिल्म :

लड़की अपने छोटे शहर से दूर एक खोली में रहती है और live-in करती है।
जब वो प्रेग्नेंट हो जाती है तो उसका बॉयफ्रेंड उसे छोड़ कर चला जाता है
और वो सुसाइड करके के सोचती है – किसी तरह बच जाती है और फिर से live-in करना चालू !
मतलब की अकल ही नहीं आइ उसे एक बार लात खाकर !
फिर से लड़का पटाती है और बेशर्मो की तरह जीना पसंद करती है
– यहाँ विवाह को नाकारा गया है !

यानि नाली के कीड़े के सामान जीने को प्रोत्साहित किया गया है !

मनमर्ज़िया – २०१८ की फिल्म :

लड़का छत टपकाता हुआ लड़की के घर रोज़ पहुंच जाता है सेक्स करने के लिए !
घर वाले परेशां होक लड़की की शादी कर देते है किसी और के साथ
– क्युकी उसका आशिक निहायती बेकार और फट्टू किस्म का गधा था ।
फिर भी लड़की अपने पहले आशिक को नहीं छोड़ती और
शादी के बाद भी उसके साथ सेक्स करती है –
ये जान ने के बावजूद उसका पति उसे अपना लेता है .

यहाँ नाली के कीटाणु जो महामारी फैलते है – वैसे जीने को प्रोत्साहित किया है !

अब बात ये सोचनी है की युवा पीढ़ी है कौन ?
हमारे बेटे और बेटियां – सावधान इंडिया !

hindi-films

Aparna

A Sahaja Yogini (www.sahajayoga.org) - mostly meditating for self realization. Had become an ardent spiritual aspirant way back in 1992 after reading Complete Works of Swami Vivekananda - after 10 years, my Spiritual Guru came in my life! If you are seeking the divine, do visit www.sahajayoga.org and know all about Kundalini Shakti awakening and self realization!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *