Kalyug Briefs

A sober, well bred & cultured lady weds a porn addict creep – Savdhaan India episode!

A sober, well bred & cultured lady weds a porn addict creep – Savdhaan India episode!

So a modest and cultured girl gets married to a porn addict beeping ass*ole! Before she could even understand what was happening, her husband showed her blue films and expected her to do things that are done by those raunchy porn stars ! She was devastated but thought that probably this is what happens after one gets married! When she got pregnant, her husband forced her to abort because he would rather have ‘abnormal’ sex with her than play the role of a father !

Somehow she manages to escape this sex-maniac  and goes back to her parents – all this in one month huh ! Her husband falls at her feet and somehow convinces her to return – her biggest mistake ! he now acts sober fro 2 weeks and on the 3rd week he shows a cd where he had made a film of his own wife …meaning a porn film of his own with his wife. She tries to commit suicide but somehow her mother-in-law saves her!

Later the husband is taken away by the cops and the girl was saved by her mother-in-law !

Do you now see the disadvantages of game girls posing nude/ semi-nude in front of the camera? All such soft porn and hard porn are harmful for all of us – Arise, Awake – do not let pornography eat up our society !

कामुक भेड़िये के संग बिहाई गई एक संस्कारी लड़की –

सावधान इंडिया 18, अप्रैल , २०१९ – रात्रि प्रसारण एपिसोड :

एक संस्कारी लड़की की शादी हो जाती है एक कामुक भेड़िये के साथ जो porn-फिल्म addict था । लड़की ने जब कहा था की उसे फिल्मे देखना पसंद है तो उस कामुक कमीने को लगा की वो blue-फिल्म्स की बात कर रही है ! शादी के बाद बेचारी का जीना हराम हो जाता है – क्युकी उस कामुक कमीने को जो blue-फिल्म में दिखाया जाता था – वही अपनी बीवी से भी चाहिए था ! जब बीवी प्रेग्नेंट हो गई तो उसका एबॉर्शन ज़बरदस्ती करवा दिया !

एक संस्कारी लड़की के लिए ये नीचता की हरकत भयानक आत्मा पीड़ा देने लायक थी ! वो घर छोड़ कर चली गई।
फिर उसका पति उसके पैर पड़ गया और वापस घर ले आया ! दो सप्ताह के बाद उसने अपनी बीवी को दिखाया उसी का blue-फिल्म !! यानि जब वो अपने पति के साथ सो रही थी – उसके खुद के पति ने अपनी ही बीवी के अश्लील वीडियो बना डाला ! इसके लिए बेचारी आत्महत्या करने की कोशिश करती यही – लेकिन उसकी सास उसे बचा लेती है – और अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करके उसे जेल भेज देती है ! ऐसी सास वैसे मिलती नहीं । पर इस कहानी में सास अच्छी थी और अपने ही बेटे के वहशीपन को देख हैरान थी !

क्या अब आप लोगो को समझ आया क्यों मैं अश्लीलता के विरुद्ध लिखती हूँ ?

या तो पूरी तरह से आप लोग अश्लील हो जाओ – या पूरी तरह से संस्कारी – एक मयान में दो तलवारे नहीं रहे सकती – हमारे एक ही देश में संस्कार भी बच्चो में कूट कूट कर भरे जाते है और अश्लीलता भी जोर शोर से की जाती है ! आश्चर्य की बात है – एक जगह माता – पिता बेटियों को संस्कार सीखा रहे है और दूसरी ओर मीडिया , फिल्म , विज्ञापन वाले लगे हुए है बदचलन औरतों के जिस्म की नुमाइश करने ! अपने ही देश को इतना नीच और असंगत साबित करने में लगे हुए है हम लोग !

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या ऐसे भेड़ियों की शादी नहीं हो सकती कभी ?

हो सकती है – अगर उसकी शादी किसी कामुक लोमड़ी के साथ कर दी जाये तब दोनों काफी खुश रहेंगे – बीवी blue-film- वालियों जैसे घिनौने हरकते करके कामुक भेड़िये को काफी खुश रख सकती है ! केवल पति को ही नहीं – ऐसी लोमड़िया अपने इलाके के बहुत सारे कामुक मर्दो का entertainment- कर सकती है – और करती भी है

हमारे विश्व में इतनी अशांति क्यों है आखिर ?

इन्ही भेडियो और लोमड़ियों के खातिर – और क्या – इनके बच्चे भी स्कूल जाते है और संस्कारी माता -पिता के बच्चो को अपनी ओर आकर्षित करके उन्हें भी जह्नुम की ओर खींच लेते है !

Exit mobile version